लखनऊ: सुल्तानपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां दो आरोपियों ने घर में घुसकर 12वीं की एक छात्रा से रेप किया. घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
घर में घुसकर बलात्कार किया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना सुल्तानपुर जिले के एक गांव की है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि 12वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ उसके गांव के ही दो लोगों ने उसके घर में घुसकर बलात्कार किया. पुलिस ने शिकायत का हवाला देते हुए बताया कि पीड़ित छात्रा गुरुवार रात अपने घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसी गांव के रहने वाले 19 वर्षीय विकास और 35 वर्षीय कल्लू मिश्रा छात्रा के घर में घुस आए और उसके साथ दुष्कर्म किया.
वीडियो भी बनाया
बता दें कि आरोपियों ने इस घिनौनी हरकत का वीडियो भी बनाया. इस संबंध में लंभुआ थाना प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र ने बताया कि शनिवार को दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
पीड़िता की उम्र का लगाया जा रहा पता
पुलिस आरोपियों को दबोचने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़िता की सही उम्र का अभी पता नहीं चल सका है. अगर वह नाबालिग पाई गई तो आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी जाएगी।