Thursday, September 19, 2024

Railway News : ट्रेन में गंदगी फैलाने पर चुकाना पड़ा भारी जुर्माना, पैसे जानकार उड़ जाएंगे होश

लखनऊ : ट्रेन में सफर के दौरान अधिक सचेत रहने की जरुरत है। सफर के दौरान कई यात्री भूख लगने पर पैकेट बंद खाने पर अधिक जोर देते हैं। इस दौरान चिप्‍स और बिस्‍कुट खाना अधिक पसंद करते हैं. ऐसे में कुछ गलतियां कर बैठते हैं, जो इन पर भारी पड़ जाती है. ऐसा ही एक मामला आगरा मंडल से सामने आया है। बता दें कि यात्रियों ने खुद इस घटना से सबक सीखते हुए लोगों को दोबारा ऐसा न करने की बात बताई है।

चिप्‍स-बिस्‍कुट की कीमत से 10 गुना अधिक जुर्माना

यात्री ने अपने साथ हुई एक छोटी सी घटना को शेयर करते हुए बताया कि ट्रेन में सफर के दौरान आप भी कुछ गलती को नजरअंदाज करते है, तो इसे जरूर जानें, यात्री ने कहा हमारी एक छोटी सी गलती के कारण टीटी नहीं माने और चिप्‍स-बिस्‍कुट की कीमत से 10 गुना अधिक जुर्माना लगा दिया, जिसे हमे चुकाना पड़ गया. अगर आप भी सफर के दौरान ऐसी गलती करते है तो इससे जरूर बचें।

आगरा मंडल के कई स्टेशनों पर चल रही जांच

उत्तर मध्‍य रेलवे के मुताबिक, आगरा मंडल के कई रेलवे स्टेशनों पर व ट्रेनों में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत स्‍टेशनों पर गंदगी फैलाने वालों के साथ-साथ बिना टिकट यात्रा, अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज यात्रियों की जांच हुई. जांच के दौरान लोग ट्रेन की टॉयलेट में छिपते हुए देखे गए। इस दौरान स्टेशन पर अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग इधर उधर भागते नजर आए. इस दौरान कुछ यात्री बचने के लिए अपने परिचितों का हवाला देते हुए देखे गए।

जांच के दौरान तमाम यात्रियों को पकड़ा गया

इस दौरान गंदगी फैलाने वाले एक यात्री ने टीटी से कहा कि भूख लगने पर चिप्‍स और बिस्‍कुट खरीदकर खाया. इसके बाद उसके रैपर को वहीं फेंक दिया. उसी दौरान जांच टीम वहां पहुंची. यात्री ने कहा कि 10 रुपये के चिप्‍स बिस्‍कुट की कीमत से करीब 10 गुना जुर्माना देना पड़ा है. इस तरह जांच के दौरान तमाम यात्रियों को पकड़ा गया है।

इतने रुपए वसूले गए

टीटी के मुताबिक, जांच के दौरान गंदगी फेलाने वाले 22 यात्रियों से 2,400 रुपये, अनाधिकृत यात्रा करने वाले 39 यात्रियों से 17,730 रुपये, 243 बिना टिकट यात्रियों से 1,02,945 रुपये सहित कुल 304 यात्रियों से 1,23,075 रुपये का जुर्माना लिया गया है।

Latest news
Related news