Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • फतेहपुर में हुआ रेल हादसा, दोनों ट्रेनों के आपस में टकराने से डिब्बे हुए बेपटरी

फतेहपुर में हुआ रेल हादसा, दोनों ट्रेनों के आपस में टकराने से डिब्बे हुए बेपटरी

लखनऊ। यूपी में फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में दिल्ली हावड़ा रेल रूट एक हादसे हो गया है। हावड़ा रेल रूट पर 2 मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के ड्राइवर घायल हो गए हैं। इस घटना की सूचना रेल विभाग को दी गई। दुर्घटना के […]

Advertisement
Railway accident
  • February 4, 2025 6:11 am IST, Updated 2 weeks ago

लखनऊ। यूपी में फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के पांभीपुर में दिल्ली हावड़ा रेल रूट एक हादसे हो गया है। हावड़ा रेल रूट पर 2 मालगाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों मालगाड़ियों के ड्राइवर घायल हो गए हैं। इस घटना की सूचना रेल विभाग को दी गई। दुर्घटना के बाद विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत- बचाव कार्य में लग गए हैं।

हादसे की सूचना रेल विभाग को दी

हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। दोनों मालगाड़ियां एक ही ट्रैक पर आगे बढ़ रही थी। दोनों ट्रेनें एक-दूसरे के आमने-सामने आई और हादसा हो गया है। इस हादसे के दोनों गाड़ियों के इंजन बुरी तरह से बेकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे। पहुंचते ही राहत व बचाव कार्य में लग गए। घायल चालकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। इस हादसे के कारण रेलवे यातायात प्रभावित हो गया है।

उच्च स्तरीय जांच के आदेश

रेलवे प्रशासन जल्द से जल्द ट्रैक क्लियर कर देगा। जिससे यातायात पहले की तरह की सामान्य हो जाएगा। हादसे के कारणों की जांच चल रही है। रेलवे प्रशासन ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।


Advertisement