Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Principal: कॉलेज प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, गाड़ी रोककर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Principal: कॉलेज प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या, गाड़ी रोककर की ताबड़तोड़ फायरिंग

लखनऊ। भदोही जिले के श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह अपनी कार से कही जा रहे थे तभी अचानक से बीच रास्ते में बाइक सवारों ने उनकी कार रोकी और उन पर […]

Advertisement
Principal
  • October 21, 2024 7:18 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। भदोही जिले के श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह अपनी कार से कही जा रहे थे तभी अचानक से बीच रास्ते में बाइक सवारों ने उनकी कार रोकी और उन पर हमला कर दिया।

कार से कॉलेज जा रहे थे

बता दें कि श्री इंज्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह सोमवार की सुबह अपनी कार से कॉलेज जा रहे थे। कार को चालक चला रहा था। रास्ते में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने कार को रोका और उन्हें गोलियों से भून दिया। उनकी मौके पर ही जान चली गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के अमीलोरी गांव के स्थानीनय निवासी योगेंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में ढाई दशक से काम कर रहे थे। इसी साल जुलाई के महीने में उन्हें प्रिंसिपल की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

गोलियों से भून दिया

रोज की तरह ही वह ड्राइवर के साथ कार से कॉलेज के लिए जा रहे थे। घर से कुछ दूर पर बसावनपुर गांव पहुंचने पर तालाब के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उनकी कार रोकी और उन पर गोलियों से हमला कर दिया। कई गोलियां उनके सीने और पेट में लगी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। ड्राइवर ने पीछे करा लेकिन आरोपियों ने कार के पहिए में गोली मार दी। ड्राइवर प्रिंसिपल को लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।


Advertisement