लखनऊ। यूपी के बांदा में एक 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकरी के मुताबिक लड़की के माता-पिता बैंक गए थे तो इसी बीच छात्रा फांसी पर झूल गई। माता-पिता जब बैंक से वापस घर लौटे तो कमरे में उन्हें बेटी फंदे से लटकी दिखाई दी। अपनी इकलौती बेटी की लाश देखकर मां-बाप के होश उड़ गए।
मुझे माफ़ कर देना मेरी प्यारी मम्मी
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। मृतक लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘अब हम न रहेंगे, न तो किसी से बोलेंगे, हम किसी की वजह से अपनी जान नहीं दे रहे हैं, मुझे माफ़ कर देना मेरी प्यारी मम्मी। ‘ पुलिस ने घटना की जांच शुरू का दी है। मोबाइल डिटेल्स के साथ अन्य एंगल पर भी जांच की जा रही है।
मजदूरी करके परिवार चलाता था पिता
बता दें कि मामला नरैनी थाना के संतराम के पुरवा का है। शुकवार को दंपति बैंक गए हुए थे तभी उनकी इकलौती बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। 14 वर्षीय मृतका 9वीं की छात्रा थी। इसी वर्ष हाई स्कूल की परीक्षा देने वाली थी। लड़की के पिता धीरेंद्र मजदूरी करके अपना परिवार चलाते थे। वह उनकी इकलौती संतान थी।