Thursday, September 19, 2024

NIA Raid In UP: ISI एजेंट कलीम के घर पर NIA की छापेमारी , हो सकता है बड़ा खुलासा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ISI एजेंट कलीम प्रकरण में NIA की टीम ने स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर मोहल्ला नौ कुआं रोड पर दबिश दी है। इस दौरान कलीम के माता-पिता और अन्य परिजनों से करीब चार घंटे तक पूछताछ भी की गई। यही नहीं टीम ने कुछ सामान भी अपने कब्जे में ले लिया है। यह माना जा रहा है कि इस मामले कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।

अगस्त में पकड़ाया था कलीम

दरअसल, STF और पुलिस ने बीते दिनों 17 अगस्त को शामली के नौ कुआं रोड के रहने वाले कलीम को पकड़ा था। इसके साथ ही यह दावा भी किया गया था कि कलीम आईएसआई एजेंट है और पाकिस्तान में बैठे ISI एजेंट दिलशाद मिर्जा के संपर्क में था। साथ ही कलीम का भाई तहसीम भी ISI के संपर्क में है। बताया जा रहा है कि व्हाटस्एप पर भारत के सैन्य क्षेत्रों और अन्य स्थानों के फोटो भी भेजे गए थे। उस समय जांच में यह बात सामने आई थी कि सहारनपुर का रहने वाला युसुफ समशी भी दोनों के संपर्क में रहकर फर्जी सिम उपलब्ध करा रहा था।

जानकारी हासिल कर दिल्ली रवाना हुई टीम

वहीं बताया जा रहा है कि आज सुबह करीब 3:30 बजे NIA दिल्ली की टीम ने कोतवाली में आमद दर्ज कराई थी। जिसके बाद कलीम के घर पर यानी मोहल्ला नौ कुआं रोड पर दबिश दी गई। यहां पर टीम के सदस्यों ने करीब 4 घंटे तक कलीम के माता-पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की गई। इसी बीच एक बैग और अन्य सामान को भी टीम ने कब्जे में ले लिया। इसके बाद फरार चल रहे आरोपी तहसीम के बारे में भी जानकारी हासिल की करके टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

Latest news
Related news