Wednesday, October 30, 2024

Murder: ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या, तलवार से किया सर अलग

लखनऊ। यूपी के जौनपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक ताइक्वांडो खिलाड़ी की हत्या कर दी गई। यह मामला थाना गौराबादशाहुपर इलाके के गांव कबीरूद्दीन का बताया जा रहा है। खिलाड़ी की पहचान 17 साल के ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव उर्फ छोटू के रुप में हुई है। मृतक माता-पिता की इकलौती संतान थी।

हत्या के पीछे का कारण विवाद

हत्या के पीछे का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई। हत्या की सूचना मिलने पर केराकत के सीओ, एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा समेत कई अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है। जिसके बाद बड़ी संख्या में सुरक्षाबल को तैनात किया गया। हमले में अनुराग का सिर धड़ से अलग कर दिया है। इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी फरार है।

युवक की हत्या तलवार से की

पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। परिजनों का आरोप है कि युवक को दौड़ाकर तलवार से हत्या की गई है। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के अनुसार दोनों पक्षों में 40 वर्षों से चल रहे जमीन विवाद में रमेश व लालता ने युवक पर हमला किया। कबीरूद्दीनपुर गांव जनपद मुख्यालय से केवल 7 किलोमीटर की दूरी पर है। वहीं, हत्या के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी सरकार को घेरने की कोशिश की।

Latest news
Related news