Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Murder: रेल की पटरी पर मिले 2 आरपीएफ जवानों के शव, परिवार ने जताई हत्या की शंका

Murder: रेल की पटरी पर मिले 2 आरपीएफ जवानों के शव, परिवार ने जताई हत्या की शंका

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रेल की पटरी पर 2 आरपीएफ जवानों के शव मिले है। जिसे हड़कंप मच गया है। जिस तरह से दोनों जवानों के शव अर्धनग्न अवस्था में मिले हैं। जिससे शंका जताई जा रही है कि दोनों जवानों की हत्या की गई है। मृतकों के परिवार वालों ने भी हत्या […]

Advertisement
Murder
  • August 21, 2024 7:15 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में रेल की पटरी पर 2 आरपीएफ जवानों के शव मिले है। जिसे हड़कंप मच गया है। जिस तरह से दोनों जवानों के शव अर्धनग्न अवस्था में मिले हैं। जिससे शंका जताई जा रही है कि दोनों जवानों की हत्या की गई है। मृतकों के परिवार वालों ने भी हत्या कर शव को रेल की पटरियों पर फेंक देने की बात कही है।

रेल पटरी से शव बरामद

मृतकों के परिजनों ने भी हत्या कर शव ट्रैक पर फेंके जाने की बात कही है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई। पूरा मामला गहमर थाना के अंतर्गत दिल्ली-हावड़ा रूट के रेलवे ट्रैक का है। जहां बीती शाम मिले 2 जवानों के शवों की पहचान मुगलसराय जंक्शन पर तैनात आरपीएफ जवानों के रूप में की गई। एक आरपीएफ जवान मृतक जावेद खान थाना गाजीपुर और दूसरा जवान मृतक प्रमोद कुमार सिंह बिहार से है। पुलिस ने इन दोनों के परिवार वालों को इस मामले की सूचना दी है।

परिवार को सूचना दी

सूचना मिलते ही जावेद खान के परिवार वाले गाजीपुर मेडिकल कॉलेज की शव ग्रह पहुंचे। मृतक जावेद खान के भाई फैजान का कहना है कि वह लोग 4 भाई है। चारों भाइयों में से जावेद इकलौते कमाने वाले थे। जिस तरह से उनका शव अर्धनग्न अवस्था में रेल की पटरी पर मिला है। उससे साफ पता चल रहा है कि उनकी हत्या की गई है। अब पुलिस और आरपीएफ मुगलसराय घटना की जांच कर रही है।


Advertisement