Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Murder: खूबसूरती बनी मौत का कारण, पति ने पत्नी की ले ली जान

Murder: खूबसूरती बनी मौत का कारण, पति ने पत्नी की ले ली जान

लखनऊ। यूपी के गोरखपुर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन करके इस घठना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के […]

Advertisement
Murder
  • September 16, 2024 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

लखनऊ। यूपी के गोरखपुर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को फोन करके इस घठना की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पत्नी पर करता था शक

जानकारी के मुताबिक यह मामला गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां शंकरपरु गांव के स्थानीय निवासी नकुल गुप्ता की शादी साल 2016 में सोनी नाम की महिला से हुई थी। नकुल की पत्नी सोनी बहुत खूबसुरत थी। जिस वजह से नकुल उसके चरित्र पर हमेशा शक करता रहता था। नकुल को हमेशा यह डर रहता था कि उसकी पत्नी इतनी खूबसूरत है कहीं उसे छोड़क किसी और के साथ ना चली जाए।

पत्नी के बारे सुनी थी गलत बात

कहीं उसके किसी के साथ अवैध संबंध तो नहीं है। वहीं पड़ोसियों का कहना है कि उसने कहीं से अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर कोई गलत बात सुन ली थी। जिसको लेकर वह काफी झगड़ा करता था। सोनी जब किसी को फोन मिलाती तो नकुल उस पर शख करने लगता था।

विदेश की नौकरी छोड़ दी थी

नकुली की शादी के बाद कुछ दिन के लिए विदेश में नौकरी करने भी गया था। जह भी वह अपनी पत्नी को उसका हाल-चाल जानने के लिए फोन करता था। उसका फोन बिजी बताता था। ऐसे मे दुखी होकर उसने अपनी विदेश की नौकरी भी छोड़ दी। लगभग डेढ़ साल पहले वह विदेश की नौकरी छोड़कर अपनी पत्नी के साथ रहने घर आया था।


Advertisement