Monday, September 23, 2024

केंद्रीय मंत्री के घर मर्डर: दो दोस्तों ने पकड़ा हाथ, तीसरे ने माथे में दागी गोली, जानिए पूरी स्टोरी

लखनऊ। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के ठाकुरगंज के फरीदीपुर स्थित नए आवास पर गुरुवार की रात बीजेपी कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस पिस्टल से गोली मारी गयी थी वो मंत्री के बेटे विकास किशोर की थी। बताया जाता है कि विनय श्रीवास्तव ने देर रात अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी। इसी दौरान जुआ खेलने को लेकर सबके बीच विवाद हुआ, जिसमें अन्य दोस्तों ने विनय को घसीट-घसीट कर मारा।

जानिए क्या बोला परिवार

विनय इसके बाद भागकर अपने कमरे में पहुंचा लेकिन उसके दोस्त शमीम, अजय और अंकित वहां पहुंचे। शमीम और अजय ने विनय के दोनों हाथ पकड़ लिए और अंकित ने मंत्री के बेटे विकास की पिस्टल निकालकर उसके माथे पर गोली दाग दी। विनय के घरवालों का कहना है कि वह रोज 10-11 बजे के करीब घर से निकल जाता था और देर रात तक विकास के साथ ही होता था।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

बता दें कि घटना के बाद जब तीनों संदिग्ध को हिरासत में लिया गया तो पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा विनय ने खुद गोली मारी है। बाद में जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने कहा कि विनय ने पिस्टल तान दी थी बीचबचाव के दौरान गोली चल गयी।

क्या बोले सांसद

वहीं घटना को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा है कि मैं पीड़ित परिवार के साथ हूं। प्रकरण की विस्तृत जांच होगी। जो सबूत सामने आएं हैं उसी आधार पर कार्रवाई हो। जो इस घटना का जिम्मेदार हो उस पर कार्रवाई की जाये।

Latest news
Related news