लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल मुख्तार अंसारी की बहू और विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी जमानत याचिका को HC ने खारिज कर दिया है। बता दें कि चित्रकूट जेल में गैरकानूनी मुलाकात करने की वजह से निकहत अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
फरवरी से जेल में बंद है निकहत
10 फरवरी को चित्रकूट जेल में डीएम और एसपी ने छापेमारी मारी थी। जिस दौरान एक बंद कमरे में निकहत और अब्बास अंसारी मुलाकात करते हुए पकड़े गए थे। पुलिस जांच के दौरान निकहत के पास से मोबाइल और कई अन्य सामान बरामद हुआ था। जिसके बाद निकहत अंसारी के खिलाफ केस दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। निकहत ने इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जमानत याचिका दायर की थी जिसे ख़ारिज कर दिया गया है।
डिप्टी जेलर के कमरे में अवैध मुलाकात
बता दें कि मऊ विधायक अब्बास अंसारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में चित्रकूट जेल में बंद है। निकहत अंसारी अवैध मुलाक़ात करने के मामले में फरवरी से ही जेल में बंद है। जस्टिस सुभाष विद्यार्थी की पीठ ने सोमवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जमानत याचिका ख़ारिज कर दी। निकहत डिप्टी जेलर के कमरे में अपने पति से मुलाकात कर रही थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।