लखनऊ। यूपी के बांदा जेल में बंद माफिया मुख़्तार अंसारी से आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति को लेकर करीब 8 घंटों तक पूछताछ की है। मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्तियों की जांच के लिए आयकर विभाग की तरफ से कुछ महीने पहले ऑपरेशन पैंथर शुरु किया गया था। जानकारी के अनुसार मुख्तार अंसारी की 125 करोड़ की 23 बेनामी संपत्तियां जांच के दायरे में हैं।
गोलमोल दिया जवाब
आयकर विभाग की पांच सदस्यीय टीम गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे के करीब बांदा जेल पहुंची हुई थी। उन्होंने जेल के कार्यालय में माफिया को बुलाकर पूछताछ किया। इस दौरान मुख्तार अपने कई बेनामी संपत्तियों को लेकर गोलमोल जवाब दे रहा था। बता दें कि इनकम टैक्स विभाग ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी को भी नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो नहीं आई।
पत्नी से नहीं है कोई संपर्क
आयकर विभाग ने जब मुख़्तार से उसकी पत्नी आफसा अंसारी के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह वर्षों से जेल में बंद है तो उसे ऐसे में अपनी पत्नी के बारे में कुछ नहीं पता है। लंबे समय से पत्नी से वह में संपर्क नहीं है। मालूम हो कि आयकर विभाग ने माफिया मुख्तार के करीबी गणेश दत्त मिश्र से भी पूछताछ की थी और उसकी बेनामी संपत्ति की कुर्की जब्ती हुई थी।