Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • मेरठ का ‘सनकी’ थप्पड़ मारने वाला पकड़ा गया, महिलाओं और लड़कियों को बनाता था निशाना

मेरठ का ‘सनकी’ थप्पड़ मारने वाला पकड़ा गया, महिलाओं और लड़कियों को बनाता था निशाना

लखनऊ: मेरठ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक ‘सनकी’ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस सनकी को गिरफ्तार किया है, जिसने राह चलते लोगों को निशाना बनाकर उसपर थप्पड़ से वार करता था। पुलिस उसके पास से स्कूटर भी बरामद किया है. पुलिस इस थप्पड़ मारने वाले की काफी समय से तलाश कर […]

Advertisement
  • December 30, 2024 8:10 am IST, Updated 2 months ago

लखनऊ: मेरठ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक ‘सनकी’ को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस सनकी को गिरफ्तार किया है, जिसने राह चलते लोगों को निशाना बनाकर उसपर थप्पड़ से वार करता था। पुलिस उसके पास से स्कूटर भी बरामद किया है. पुलिस इस थप्पड़ मारने वाले की काफी समय से तलाश कर रही थी. जिसके बाद 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए और आखिरकार गिरफ्तारियां हुईं. पुलिस का कहना है कि आरोपी डिप्रेशन का शिकार है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

काफी दिनों से दहशत

दरअसल, मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की फूल बाग कॉलोनी में काफी दिनों से एक स्कूटर सवार सनकी का डर लोगों में देखने को मिल रहा था. स्कूटर पर सवार झपटमार तेजी से आता और राहगीरों को पीछे से थप्पड़ मारकर भाग जाता। दो दिन पहले इसका एक सीसीटीवी भी आया था. जिसमें आरोपी ने एक बुजुर्ग रिटायर अधिकारी को थप्पड़ मार दिया. थप्पड़ इतनी जोर से मारा गया कि रिटायर अधिकारी जमीन पर गिर पड़े.

महिलाओं और लड़कियों को बनाता था निशाना

इलाके के लोगों का कहना है कि आरोपी ने कई महिलाओं और लड़कियों को भी निशाना बनाया था. जिससे महिलाएं और लड़कियां भी तंग आ गई थीं. इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।

पुलिस ने दिया बयान

पुलिस ने बताया कि थप्पड़ मारने वाले आरोपी को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम कपिल है और वह डिप्रेशन का शिकार है. साथ ही उसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है. यही कारण है कि वह जो मन में आता है वही करने लगता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.


Advertisement