लखनऊ। बरेली दंगा केस के आरोपी मौलाना तौकीर रजा को कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है। दरअसल कोर्ट में मौलाना के पेश न होने पर नाराजगी जताते हुए अदालत ने पुलिस को आगे की कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। जिसके बाद से पुलिस एक्टिव हो गई है।
कोर्ट ने जताई नाराजगी
इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल यानी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के मामले में सोमवार को बरेली के जिला अदालत में सुनवाई हुई। बार-बार आर्डर मिलने के बाद भी तौकीर रजा पेश नहीं हुए इस वजह से कोर्ट ने नाराजगी जताई है। अदालत ने मौलाना को फरार घोषित बताया। साथ ही पुलिस को आगे की कार्रवाई करने को आदेश दिया है।
बरेली दंगे का मास्टरमाइंड है मौलाना
बता दें कि हाईकोर्ट ने बरेली में साल 2010 में हुए दंगे के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा की गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दिया था। साथ ही 27 मार्च तक ट्रायल कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। लेकिन इसके बाद भी मौलाना तौकीर रजा कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। पेशी से एक दिन पहले वो दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हो गए और बीमारी का हवाला देकर वकील के जरिए कोर्ट में अर्जी लगाई। जिसे कोर्ट ने मानने से इंकार कर दिया।