Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • लखनऊ में लगी भीषण आग, 200 झोपड़ियां जलकर राख, इलाके में हुए कई धमाके

लखनऊ में लगी भीषण आग, 200 झोपड़ियां जलकर राख, इलाके में हुए कई धमाके

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण हादसा हो गया। प्रदेश के केसरी खेड़ा में मंगलवार देर भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी चपेट में कई झुग्गी-झोपड़ी आ गई। बता दें कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। सिलेंडर और बाइकों में […]

Advertisement
fire in kesari kheda basti
  • April 23, 2025 9:48 am Asia/KolkataIST, Updated 4 hours ago

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में भीषण हादसा हो गया। प्रदेश के केसरी खेड़ा में मंगलवार देर भयानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी चपेट में कई झुग्गी-झोपड़ी आ गई। बता दें कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।

सिलेंडर और बाइकों में धमाके

इस आगजनी में 200 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ी जलकर राख हो गई। सिलेंडर और बाइकों के पेट्रोल टैंक फटने से ताबड़तोड़ धमाकों से पूरा इलाका दहल उठा। आग की लपटें और चीख-पुकार
सुनकर लोग अपने घरों से बाहर आए। इस घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के काम में लग गया। दमकल कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। केसरी खेड़ा में रेलवे लाइन किनारे बसी झुग्गी में अचानक से आग लग गई।

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट

आग लगने बिजली के पोल में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। इस घटना में मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पहले पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। जब आग बेकाबू हो गई तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। घटना की सूचना के बाद सरोजनी, आलमबाग, पीजीआई और हजरतगंज समेत कई अन्य जगह से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। झुग्गी में रखे सिलेंडर और खड़ी बाइकों में आग की वजह से तेज धमाके होने लगे।

12-15 गाड़ियों ने आग बुझाई

इससे आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान सीएफओ मंगेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। 12-15 दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय पार्षद देवेंद्र यादव समेत कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लोगों को सांत्वना देने लगे।


Advertisement