Thursday, November 21, 2024

अतीक की काली कमाई में शामिल थे कई सफेदपोश, नाम ना आए सामने इसलिए कर दिया खामोश ?

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बारे में जानकारी इकट्ठी करने के लिए कोर्ट का आदेश लेकर पुलिस ने अतीक अहमद और उसके भाई को हिरासत में लिया था. इसी दौरान दोनों को एक हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप कराने के लिए लाया गया था. उसी दौरान अपराधियों ने अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. 1मिनट से भी कम समय में अतीक के जुर्म की कहानी खत्म हो गई. बीती शाम अतीक और उसके भाई अशरफ को पुलिस के साथ कॉल्विन हॉस्पिटल ले गई थी. इसी दौरान अपराधियों ने दोनों की हत्या कर दी. अतीक हत्याकांड के बाद से कई सवाल खड़े हो गए हैं, जिनकी जवाब सरकार से लगातार मांगी जा रही है.

धूमनगंज इलाके में पूछताछ

अतीक हत्याकांड के पीछे कई रसूखदार लोगों का नाम सामने आ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में पुलिस ने अतीक अहमद से पूछताछ की थी. इस पूछताछ में कई ऐसे लोगों का नाम सामने आया था, जो बड़े रसूखदार हैं. अतीक ने अपने संबंध कई बड़े बिल्डरों और बड़े लोगों के साथ बताया था. अतीक हत्याकांड के बाद से लगातार ये शक जाहिर की जा रही है कि कहीं नाम सामने आने के डर से तो नहीं अतीक की हत्या कर दी गई थी.
पुलिस की पूछताछ में अतीक ने अपनी काली कमाई से जिन लोगों का सम्राज्य खड़ा किया था उनका नाम उगला था. इन नामों में कुछ ऐसे लोग भी थे, जिनकी आज समाजिक हैसियत काफी ज्यादा है.

सफेदपोशों का नाम शामिल

अतीक ने ऐसे लोगों का नाम उगला था, जिन्होंने उसकी काली कमाई को सफेद करने के लिए अपनी कंपनियों में शामिल किया था. मिली जानकारी के अनुसार अतीक के बयान के बाद से कई सफेदपोशों पर आंच आने की संभावना बनने लगी थी. बता दें कि अतीक अहमद की कई राजनीतिक दलों से जानपहचान रही है. ऐसे में उसके बयान के बाद से लगातार ऐसे लोगों पर आंच आने लगी थी, जो आज सरकार में सक्रिय हैं.

17 साल की उम्र में पहली हत्या

अतीक अहमद पर हत्या, वसूली, हमला के साथ-साथ जमीन हड़पने जैसे 102 से ज्यादा मामलों में सजा मिली हुई थी. अतीक ने 17 साल की उम्र में हत्या की थी. इसके बाद से उसका दबदबा बढ़ते चला गया. अतीक की काली कमाई को राज्य के कई बिल्डरों ने संभाल कर रखी हुई थी. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उसकी अब तक 12 सौ करोड़ से ज्यादा की संपती जब्त की है.

मुठभेड़ में मार दिया

अप्रैल महीना अतीक परिवार के लिए काफी खराब रहा. अतीक के दो बेटे अभी जेल में हैं इसके साथ ही उसकी पत्नी फरार चल रही है. उसके रिश्तेदारों की भी हिम्मत नहीं है कि उसे जनाजे पर आकर आंसू बहा सकें. कुछ दिनों पहले ही अतीक के बेटे को पुलिस ने मुठभेड़ में मार दिया था. कुछ दिनों पहले ही अतीक ने कहा था मेरे परिवार को मिट्टी में मिला दिया गया.

Latest news
Related news