लखनऊ। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे वाहन पर आईईडी हमला हुआ है। आईईडी को नक्सलियों ने प्लांट किया था। इस नक्सली हमले में 11 जवान शहीद हो गए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हमले को लेकर दुःख प्रकट किया है।
सीएम योगी ने किया ट्वीट
सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए मां भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
जानिए पूरा मामला
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को नक्सली हमले में 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। ये सभी जवान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड यानी कि DRG यूनिट के थे। इसके अलावा गाड़ी के ड्राइवर की भी इस कायराना हमले में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी बारिश में फंसे सुरक्षा बलों को रेस्क्यू करने जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने IED ब्लास्ट में पुलिसकर्मियों के वाहन को उड़ा दिया। बता दें कि ये हमला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में अरनपुर-समेली के नजदीक हुआ है। वहीं नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है।