लखनऊ। इटावा में गुरुवार को सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया। इस हादसे में 40 लोग घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस 56 यात्रियों को लेकर महाकुंभ जा रही थी तभी अचनक से यह हादसा हो गया। इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत […]
लखनऊ। इटावा में गुरुवार को सुबह एक बड़ा बस हादसा हो गया। इस हादसे में 40 लोग घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह बस 56 यात्रियों को लेकर महाकुंभ जा रही थी तभी अचनक से यह हादसा हो गया। इटावा के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महेवा नेशनल हाईवे पर यह हादसा हुआ।
हादसे में महाकुंभ जा रही प्राइवेट बस और एक ट्रक की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे का कारण ड्राइवर को लगी झपकी बताई जा रही है। सुबह लगभग 7 बजे हुए इस हादसे में बस में सवार 56 श्रद्धालुओं में से 40 लोगों को चोटे आई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों में से चार श्रद्धालुओं हालत गंभीर है, उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया है। बाकी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया।
बस में सवार एक श्रद्धालु ने बताया कि इटावा से निकलने के बाद एक ढाबे पर चाय पीकर जब वे आगे बढ़ा, तभी यह हादसा हुआ। सभी यात्री बस में सो रहे थे, जब अचानक तेज झटका लगा। जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई। जिला अस्पताल के डॉक्टर सौरभ गुप्ता ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां उनका तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। यात्रियों ने बताया कि बस ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे यह हादसा हुआ।