लखनऊ। सपा इन दिनों माफियाओं पर सीएम योगी की कार्रवाई को लेकर लगातार निशाना बना रही थी। अखिलेश यादव सीएम योगी से माफियों की लिस्ट मांग रहे थे और पूछते थे कि उनके ऊपर कार्रवाई कब की जायेगी। माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद यूपी पुलिस ने अपराधियों की एक लिस्ट तैयार कर ली है। इस लिस्ट में 61 नाम शामिल हैं। ये उन लोगों का नाम हैं, जिनके ऊपर हत्या, अपहरण, अवैध शराब कारोबार, अवैध संपत्ति कब्जाने आदि का आरोप लगा हुआ हैं। अब यूपी पुलिस इन लोगों को अपने गिरफ्त में लेने वाली है। इन सभी गैंग के ऊपर कार्रवाई की जायेगी और उनकी सभी अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा।
500 करोड़ की संपत्ति जुटाएगी सरकार
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि इस लिस्ट में अधिकतर वो माफिया हैं जिनके ऊपर शराब कारोबार, पशु तस्करी, वन अपराध, अवैध खनन, नेताओं के संरक्षण में दादागीरी करने का आरोप है। इन माफियों को पकड़ कर प्रशासन 500 करोड़ रुपये की संपत्ति जुटाएगी। इसके अलावा इनके आपराधिक नेटवर्क को भी ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस लिस्ट में कई बड़े नाम भी शामिल हैं। जिनमें पश्चिमी यूपी के गैंगस्टर ऊधम सिंह, मुख्तार अंसारी, बृजेश सिंह, सुंदर भाटी, राजन तिवारी, गुड्डू सिंह, सुनील राठी, सुभाष ठाकुर, और शराब माफिया सुधाकर सिंह जैसे नाम शामिल हैं।
इन माफियाओं का बजता है डंका
इन सभी नामों के अलावा वाराणसी के अभिषेक सिंह हनी, बहराइच के देवेंद्र उर्फ गब्बर सिंह, प्रयागराज के निहाल उर्फ बच्चा पासी, दिलीप मिश्रा, विनोद उपाध्याय , गोरखपुर के राजन तिवारी, सुधीर कुमार सिंह, बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर, अनिल दुजाना, खान मुबारक, जुगनू वालिया, फर्रुखाबाद के अनुपम दुबे, सलीम जैस कई अन्य नाम भी सामने आए हैं।