Friday, September 20, 2024

मजदूर हत्याकांड व गैंगेस्टर मामले में माफिया मुख्तार अंसारी की नहीं हुई पेशी, जानिए अगली तारीख

लखनऊ। माफिया डॉन मुख्तार की आजमगढ़ के एमपी-एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को पेशी नहीं हो पाई।दोनों मामलों में पेशी के लिए न्यायाधीश ओम प्रकाश वर्मा ने अगली तारीख दी है। हत्या के मामले में जहां 27 जून तो वहीं गैंगस्टर के माले में 26 जून की तारीख दी गई है। बता दें कि तरवां के ऐराकला गांव में हुए मजदूर हत्याकांड और गैंगस्टर के मामले में मुकदमा एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है।

जानिए क्या है मामला

साल 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला में सड़क ठेके के विवाद को लेकर ठेकेदार पर माफिया मुख्तार अंसारी के लोगों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में दो मजदूर घायल हुए थे, जिसमें इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई थी। इस मामले में ठेकेदार की तहरीर पर मुख्तार समेत उसके लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

अधिवक्ताओं की हड़ताल से नहीं हुई पेशी

मामला एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था। इसी मामले में पुलिस ने गैंगस्टर की भी कार्रवाई की। आज यानी शुक्रवार को दोनों मामलों में सुनवाई थी, जिसमें मुख्तार की बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए पेशी होनी थी। लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल की वजह से पेशी नहीं हो पाई, जिसके बाद अगली तारीख दे दी गई।

Latest news
Related news