लखनऊ। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी कोर्ट में सरेंडर की अर्जी दी है। बता दें कि अतीक की भांजी उंजिला की तरफ से भी कोर्ट में सरेंडर अर्जी दी गई है। 13 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट सरेंडर अर्जी पर सुनवाई करेगी। कोर्ट ने मनगंज थाने से मामले में आख्या रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि अतीक के परिवार के सदस्य एक-एक कर सरेंडर करने लगे हैं।
शूटरों की मदद करती थी आयशा
मालूम हो कि माफिया अतीक की बहन आयशा नूरी और उसकी दो बेटियों पर भी यूपी पुलिस ने अपना शिकंजा कस लिया है। आयशा नूरी और उसकी दोनों बेटियों को गिरफ्तार करने के लिए यूपी पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। उनके ऊपर शूटरों को संरक्षण देने और मदद करने का आरोप है।
दिलाया था दिल्ली में फ्लैट
यूपी पुलिस का कहना है कि पांच-पांच लाख के इनामी असद और गुड्डू मुस्लिम ने डॉ.अखलाक के नौचंदी मेरठ स्थित घर पर शरण ली थी। इस दौरान अख़लाक़ ने उसे आर्थिक एवं अन्य मदद पहुंचाई थी। जिसमें आयशा और उसकी दोनों बेटियों ने भी मदद की थी। पुलिस का कहना है कि आयशा नूरी ने दिल्ली में गुड्डू के लिए फ्लैट दिलवाया था।