Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • माफिया अतीक का बड़ा कबूलनाम- जेल में इस तरह रची उमेश पाल के हत्या की साजिश

माफिया अतीक का बड़ा कबूलनाम- जेल में इस तरह रची उमेश पाल के हत्या की साजिश

लखनऊ। आखिरकार माफिया अतीक अहमद ने कबूल कर लिया है कि उसने ही उमेश पाल के हत्या की साजिश रची थी। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में अतीक की रिमांड कॉपी में लिखी बातें सामने आ रही हैं। जिसमें इस बात का उल्लेख है कि उसने किस तरह से उमेश पाल की हत्या की […]

Advertisement
  • April 14, 2023 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। आखिरकार माफिया अतीक अहमद ने कबूल कर लिया है कि उसने ही उमेश पाल के हत्या की साजिश रची थी। बता दें कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में अतीक की रिमांड कॉपी में लिखी बातें सामने आ रही हैं। जिसमें इस बात का उल्लेख है कि उसने किस तरह से उमेश पाल की हत्या की थी। जेल में बैठे- बैठे ही उसने उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम तक पहुंचा दिया था।

पूछताछ में उगला करतूत

बताया जा रहा है कि उसने अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन को नया मोबाइल और सिम लेने को कहा था। उमेश पाल के अंगरक्षकों पर हुआ हमला पहले से ही प्री प्लांड था। पहले ही ये तय कर लिया गया था कि उमेश पाल के गनरों को गोली मारने के बाद उसे गोली मारी जायेगी। बता दें कि अशरफ और अतीक को लेकर पुलिस कौशांबी, फतेहपुर और प्रयागराज के कई स्थानों पर जा सकती है। उनसे इन जगहों पर पूछताछ की जायेगी।


Advertisement