Friday, September 20, 2024

माफिया अतीक की बेनामी संपत्ति होगी जब्त, ब्योरा जुटाने में लगा प्रशासन

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद की बेनामी संपत्तियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी हो रही है। प्रशासन माफिया की बेनामी संपत्तियों की खोजबीन में जुटा हुआ है। प्रशासन द्वारा माफिया अतीक की बेनामी संपत्तियों का ब्योरा गोपनीय तरीके से जुटाया जा रहा है। जानकरी के मुताबिक अतीक की करोड़ो की दर्जनों बेनामी संपत्तियों के बारे में पता कजला है। इसका राजस्व विभाग से सत्यापन कराया जा रहा है। सत्यापन के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत इसे जब्त कर लिया जायेगा।

दिनदहाड़े मारा गया था अतीक

बता दें कि 15 अप्रैल की रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर कर दी गई। हत्या के वक़्त दोनों भाई पुलिस की हिरासत में थे तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। शूटरों की पहचान सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। तीनों इस वक़्त जेल में बंद है।

Latest news
Related news