Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • UP पहुंचते ही माफिया अतीक का बदला तेवर, बोला-‘यूपी में डर काहे का’

UP पहुंचते ही माफिया अतीक का बदला तेवर, बोला-‘यूपी में डर काहे का’

लखनऊ। उमेश पाल हात्याकांड में संलिप्त कुख्यात माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस रविवार को साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। जब अतीक अहमद जेल से निकल कर पुलिस के वैन में बैठ रहा था तो उसकी आंखों में डर नजर आ रहा था। लेकिन जैसे वो यूपी में पहुंचा उसका […]

Advertisement
  • March 27, 2023 5:16 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उमेश पाल हात्याकांड में संलिप्त कुख्यात माफिया अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस रविवार को साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हो गई। जब अतीक अहमद जेल से निकल कर पुलिस के वैन में बैठ रहा था तो उसकी आंखों में डर नजर आ रहा था। लेकिन जैसे वो यूपी में पहुंचा उसका तेवर बदल गया। जब मीडिया ने अतीक से सवाल किया कि क्या उसे डर लग रहा है तो माफिया ने निडरता दिखाते हुए कहा” यूपी में डर काहे का”

झांसी पुलिस लाइन पहुंचा अतीक

बता दें कि माफिया अतीक अहमद की यूपी में एंट्री हो चुकी है। उसे झाँसी पुलिस लाइन ले जाया गया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो वो साफ साफ जवाब देने से बचते नजर आए। वहीं दूसरी तरफ अतीक के भाई अशरफ को भी यूपी पुलिस प्रयागराज लाने के लिए बरेली जेल पहुंच चुकी है। अब दोनों भाइयों की एकसाथ पेशी होगी।


Advertisement