Friday, September 20, 2024

माफिया अतीक-अशरफ हत्याकांड के एक महीने पूरे, अब तक नहीं मिले इन सवालों के जवाब

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मौत को आज यानी 15 मई को 1 महीने पूरे हो गए। 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में मेडिकल कराने के लिए ले जाने के दौरान तीन हमलावरों ने दोनों की हत्या कर दी थी। पुलिस ने मौके पर ही तीनों शूटर्स को दबोच लिया था।

रिमांड पर हैं शूटर्स

शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या अभी प्रतापगढ़ के जेल में बंद है। तीनों 25 मई तक ज्यूडिशियल कस्टडी रिमांड पर हैं। हालांकि पुलिस अभी तक आरोपियों से ये नहीं उगलवा सकी है कि इस शूटआउट के पीछे मास्टरमाइंड कौन है।

21 पुलिसकर्मी से होगी पूछताछ

वहीं दूसरी तरफ न्यायिक आयोग ने इस हत्याकांड को लेकर 21 पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया है। ये सभी पुलिसकर्मी अतीक-अशरफ की सुरक्षा में लगे हुए थे। न्यायिक आयोग ने पुलिसकर्मियों को लिखित बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। बता दें कि इस मामले में पहले भी कुछ पुलिसकर्मियों से पूछताछ हो चुकी हैं।

Latest news
Related news