Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Madrasa: मदरसा में टीचर ने करी सारी हदें पार, दूसरी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को कपड़े उतारकर पीटा

Madrasa: मदरसा में टीचर ने करी सारी हदें पार, दूसरी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा को कपड़े उतारकर पीटा

लखनऊ। राजधानी के एक मदरसा टीचर ने छात्रा के कपड़े उतारे। कपड़े उतारकर उसकी जमकर पिटाई की। टीचर ने छात्रा को इतना मारा कि वह बेहोश हो गई। दूसरे शिक्षक ने छात्रा के परिवार वालों को इस घटना के बारे में फोन करके जानकारी दी। इसके बाद मदरसा पहुंचे घर वाले बच्ची को इलाज के […]

Advertisement
Madrasa
  • December 9, 2024 6:01 am IST, Updated 3 months ago

लखनऊ। राजधानी के एक मदरसा टीचर ने छात्रा के कपड़े उतारे। कपड़े उतारकर उसकी जमकर पिटाई की। टीचर ने छात्रा को इतना मारा कि वह बेहोश हो गई। दूसरे शिक्षक ने छात्रा के परिवार वालों को इस घटना के बारे में फोन करके जानकारी दी। इसके बाद मदरसा पहुंचे घर वाले बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।

मारिया क्लास 2 में पढ़ती है

होश में आने के बाद छात्रा ने बताया कि टीचर ने सबक नहीं सुनाने पर उसके कपड़े उतरवाकर उसकी पिटाई कर दी। नाराज घर वालों ने काकोरी पुलिस थाने में जाकर आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह मामला दारुल फरुकिया मदरसे का बताया जा रहा है। काकोरी के मौलवी मोहल्ला में रजी अहमद रहते हैं। उनकी 12 साल की बेटी मारिया दारुल फरुकिया मदरसा में क्लास 2 में पढ़ती है। रविवार को भी मारिया पढ़ने के लिए मदरसा गई थी।

मारिया पाठ नहीं सुना पाई

रजी अहमद ने बताया- टीचर अब्दुल कारी माबूद ने मारिया से सबक (याद किया पाठ) पूछा। मारिया सबक नहीं सुना पाई। जिससे नाराज होकर अब्दुल कारी ने मारिया के कपड़े उतरवाए और उसकी जमकर पिटाई की। काफी पीटने के बाद अब्दुल कारी ने मारिया का सिर सीट में लड़ा दिया। इससे वह बेहोश हो गई। मदरसा के शिक्षक और कर्मचारियों ने मुझे फोन कर कहा कि मारिया बेहोश हो गई है। हम लोग मदरसा की तरफ जा रहे थे। रास्ते में कर्मचारी मारिया को लेकर घर आते दिखे। इसके बाद हम लोग बेहोश मारिया को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। इलाज के बाद मारिया को होश आया।

होश में आने के बाद आपबीत्ती सुनाई

होश में आने के बाद उसने बताया कि सबक याद नहीं होने पर टीचर ने उसे बहुत पीटा था और सीट से उसका सिर लड़ा दिया। पिता रजी अहमद ने बताया कि बेटी को होश आया तो उसने आपबीती बताई। मारिया ने बताया कि शिक्षक अब्दुल कारी माबूद ने कपड़े उतारकर उसकी पिटाई करी, जिससे वह डर गई। सीट से सिर लड़ाने से बेहोश हो गई। मारिया की मां ने शिक्षक के खिलाफ काकोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। चौकी इंचार्ज राज बहादुर ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।


Advertisement