Monday, November 25, 2024

अपनों ने दिया धोखा, पालने वाले को ही बनाया ठगी का शिकार

लखनऊ: यूपी के गाजीपुर में धोखाधड़ी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. रेलवे से सेवानिवृत्त एक बुजुर्ग ने अपनी देखभाल के लिए गांव के ही एक युवक को अपने घर पर रखा करता था। बुजुर्ग को उस युवक पर बहुत भरोसा था। लेकिन इसी बीच युवक ने उनके साथ ऐसी हरकत कर दी कि मामला पुलिस तक पहुंच गया. युवक की हरकत से वृद्ध को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

जानें पूरा मामला

रेलवे से सेवानिवृत्त और गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के सिहोरी गांव निवासी ओम प्रकाश राय ने अपने गांव के ही रोशन राय उर्फ ​​गोलू को अपने साथ रखा था। ऐसा इसलिए ताकि उन्हें बुढ़ापे में मदद मिल सके. वह जब भी घर से आता-जाता था या पैसे का लेन-देन करने बैंक जाता था तो गोलू को अपने साथ ले जाता था। लेकिन क्या पता था कि एक दिन यही गोलू बूढ़े दंपति को अपने ही जाल में फंसा कर लाखों की ठगी कर लेगा।

रिटायर होने पर मिले थे लाखों रुपये

रेलवे से रिटायर होने के बाद ओमप्रकाश राय को लाखों रुपये फंड के रूप में मिले, जिसे उन्होंने HDFC बैंक में जमा कर दिया. वहां से वो मासिक खर्च के तौर पर पैसे भी निकालते थे. बुजुर्गों ने रोशन राय पर आंख मूंदकर भरोसा किया। रोशन अक्सर ओम प्रकाश राय का मोबाइल बात करने के बहाने ले लेता. इसके बाद वो इस वारदात को अंजाम देने में सफल हो गया।

बुजुर्ग युवक के बैंक खाते में मात्र 37 रुपये बचे

इसी बीच रोशन ने अपने मोबाइल के जरिये ओमप्रकाश के खाते से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया. यह सब उसने अपने फोन पर मौजूद ऐप के जरिए किया। इसकी जानकारी ओम प्रकाश राय को नहीं थी. इसी बीच जब ओम प्रकाश राय को कुछ पैसों की जरूरत पड़ी और वह बैंक गए तो उन्हें पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 37 रुपये बचे हैं.

Latest news
Related news