Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • नोएडा में लॉ स्टूडेंट पर हमला, पूरे शरीर में छेद का निशान, ऑपरेशन के दौरान निकालना पड़ा किडनी

नोएडा में लॉ स्टूडेंट पर हमला, पूरे शरीर में छेद का निशान, ऑपरेशन के दौरान निकालना पड़ा किडनी

लखनऊ: नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर 5 युवकों ने एक लॉ स्टूडेंट पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक को इस कदर घायल कर दिया को अस्पताल में उसका ऑपरेशन करते समय डॉक्टरों को छात्र की किडनी निकालनी पड़ी है। फिलहाल […]

Advertisement
  • January 12, 2025 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ: नोएडा से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर 5 युवकों ने एक लॉ स्टूडेंट पर बर्फ तोड़ने वाले सुए से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक को इस कदर घायल कर दिया को अस्पताल में उसका ऑपरेशन करते समय डॉक्टरों को छात्र की किडनी निकालनी पड़ी है। फिलहाल पीड़ित छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

GNIT की पूरी घटना

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह पूरी घटना ग्रेटर नोएडा प्रौद्योगिकी संस्थान (GNIT) की बताई जा रही है। यहां नोएडा के ही एशियन लॉ कॉलेज में बीए एलएलबी सेकंड ईयर का छात्र कनव नेगी सेमेस्टर एग्जाम देने आया था। बताया जा रहा है कि छात्र नोएडा के सेक्टर 105 का निवासी है। एग्जाम से पहले कनव कार में बैठकर तैयारी कर रहा था और इसी दौरान उसके पास कुछ युवक आए और छात्र से उसका नाम पूछने लगे। जानकारी पाते ही युवकों ने छात्र के सिर पर लोहे की रॉड मारी, फिर उसे बाहर खींचकर बर्फ तोड़ने वाले सूए से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

जिंदगी और मौत से जूझ रहा स्टूडेंट

स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपियों ने छात्र के पेट, पीठ और कंधे पर कई बार सूए को बुरी तरह से घोंपा। काफी मारपीट करने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना सी सूचना तुरंत पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया और उसके परिजनों को सूचना दी। पीड़ित छात्र अस्पताल के आईसीयू वार्ड में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हमला करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।


Advertisement