Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Kunal Sharma Murder Case: कुणाल की हत्या के बाद HIT वेब सीरीज देखकर मिटाए थे सबूत, MBBS छात्रा सहित चार गिरफ्तार

Kunal Sharma Murder Case: कुणाल की हत्या के बाद HIT वेब सीरीज देखकर मिटाए थे सबूत, MBBS छात्रा सहित चार गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएड से एक दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक MBBS छात्रा ने एक 15 साल के बच्चे (Kunal Sharma Murder Case) को झांसे में लेकर अपने 4 साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, इस मामले को अंजाम […]

Advertisement
Kunal Sharma Murder Case
  • May 9, 2024 12:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएड से एक दिल को झकझोर कर रख देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक MBBS छात्रा ने एक 15 साल के बच्चे (Kunal Sharma Murder Case) को झांसे में लेकर अपने 4 साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार, इस मामले को अंजाम देने में मृतक बच्चे के मौसा भी शामिल थे। फिलहाल, पुलिस ने MBBS छात्रा सहित अन्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने वारदात से जुड़े सबूत मिटाने के लिए HIT वेब सीरीज देखी थी।

बच्चे को मारकर डेड बॉडी नहर में फेंक दिया

पुलिस के मुताबिक, 15 साल के मृतक बच्चे की पहचान कुणाल शर्मा (Kunal Sharma Murder Case) के रूप में की गई है। जिसे MBBS छात्रा की मदद से होटल बुलाया गया था। फिर वहां से उसे गाड़ी तक लाया गया और बंधक बना लिया गया। फिर बच्चे के हाथ-पैर बांधकर बैग में बंद कर दिया गया। जिसके बाद गाड़ी को सेक्टर 127 में मौजूद जेपी विश टाउन मे स्थित फ्लैट में ले जाया गया। इसके बाद फ्लैट में 1 मई को अपहरण के दिन ही कुणाल की हत्या कर दी गई और रात में ही गाड़ी में डेड बॉडी रखकर उसे बुलंदशहर ले जाया गया और नहर में फेंक दिया गया।

सबूत मिटाने के लिए देखी HIT वेब सीरीज

वहीं इस पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद, आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए HIT नाम की वेब सीरीज देखी। जिसके जरिए उन्होंने वारदात के सभी सबूत मिटा दिए। इतना ही नहीं, उस 15 साल के बच्चे का कत्ल करने से पहले आरोपियों ने गाड़ी की नंबर प्लेट बदली और कई स्टीकर भी लगाए। इस दौरान गाड़ी पकड़ी न जाए इसके लिए स्टीकर हटा दिए, जिससे गाड़ी को पहचान पाना मुश्किल हो।

पुलिस ने बताया हत्या का कारण

पुलिस ने इस पूरी वारदात का खुलासा करते हुए इसके पीछे का कारण भी बताया। पुलिस के अनुसार, मृतक कुणाल शर्मा के पिता से एक युवक ने ब्याज पर 2.5 लाख रुपये लिए थे। वहीं कुणाल के मौसा का उसके पिता से प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था, इसलिए कर्ज से छुटकारा पाने के लिए युवक ने उसके मौसा के साथ मिलकर कुणाल का कत्ल कर दिया। इसके लिए उन्होंने MBBS की एक छात्रा का इस्तेमाल भी किया।


Advertisement