Sunday, September 22, 2024

जानिये कौन हैं गोली मारकर आत्महत्या करने वाले रिटायर्ड IPS दिनेश शर्मा?

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर के विशाल खंड दो में एक रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। बता दें कि दिनेश ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर खुदकुशी की है। वहीं पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उन्होंने कहा है कि मैं अब जीना नहीं चाहता हूं। इसके लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाये।

इस वजह से किया सुसाइड

बताया जा रहा है कि 73 वर्षीय दिनेश शर्मा डिप्रेशन में थे। कई सालों से उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार की सुबह बेडरूम में खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला। सूचना मिलते ही एडीसीपी पूर्वी अली अब्बास, इंस्पेक्टर गोमतीनगर समेत कई अफसर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा है कि वो एंजाइटी से परेशान थे, इस वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली।

जानिये कौन थे दिनेश शर्मा?

बता दें कि दिनेश शर्मा 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वो विशालखंड 2 में अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। उनके बेटे की भी शादी हो चुकी है। एडीसीपी अली अब्बास ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार की सुबह गोली की आवाज सुनकर उनके परिवार वाले कमरे में पहुंचे तो उन्हें खून से लथपथ देखा। जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

Latest news
Related news