लखनऊ। शाइस्ता की मददगार महिला का चेहरा बेनकाब हो गया है। शाइस्ता परवीन को मदद करने वाली महिला कोई और नहीं बल्कि महिला डॉन मुंडी पासी है। बता दें कि अब तक पुलिस रिकॉर्ड में मुंडी पासी की तस्वीर नहीं थी। मुंडी पासी धूमनगंज थाने की महिला हिस्ट्रीशीटर है। उमेश पाल हत्याकांड में इसका नाम भी सामने आ रहा है। यह लंबे समय से फरार चल रही है। मुंडी पासी को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के साथ कई बार देखा जा चुका है।
जानिए कौन है Mundi Pasi
बता दें कि लेडी डॉन मुंडी पासी(Mundi Pasi) प्रयागराज के कछार इलाके की कुख्यात बदमाश है। शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार है। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि मुंडी पासी ने शाइस्ता परवीन की हर संभव मदद की है। पुलिस का कहना है कि उमेश पाल की हत्या से पहले शाइस्ता ने मुंडी पासी से मुलाकात की थी।
खोजने में जुटी पुलिस
मुंडी पासी कछार इलाके की रहने वाली गुंडी किस्म की महिला है। उसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं। इस वक़्त जमानत पर रिहा है। कछार की इस डॉन को ढूंढने के लिए यूपी पुलिस कौशांबी बॉर्डर तक तलाश कर रही है