Tuesday, November 26, 2024

खान मुबारक का खेल खत्म: जानिए अंपायर को गोली मारने का मामला

लखनऊ। हरदोई जेल में बंद कुख्यात माफिया खान मुबारक की आज मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उसे निमोनिया हुआ था, जिस वजह से कई दिनों से उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान ही माफिया की मौत हो गई। बता दें कि गैंगस्टर यूपी के टॉप टेन अपराधियों की लिस्ट में शामिल था।

जानिए अंपायर को गोली मारने का मामला

यूपी के अंबेडकरनगर के हसवर थाना क्षेत्र के हरसम्हार गांव का रहने वाला खान मुबारक अपराध की दुनिया का बड़ा नाम था। उसकी पहुंच अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तक थी। खान मुबारक को अपराध की दुनिया में लाने वाला उसका बड़ा भाई जफ़र सुपारी था। जफ़र सुपारी अंडरवर्ल्ड का नामी डॉन था। जफ़र सुपारी ने 15 साल की उम्र में ही पहली बार हत्या कर दी थी। वहीं खान मुबारक का शुरूआती जीवन सामान्य था। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए इलाहबाद विश्वविद्यालय पहुंचा। पढ़ाई के दौरान ही उसने अंपायर की हत्या कर दी थी।

मुन्ना बजरंगी से थी शत्रुता

दरअसल खान मुबारक क्रिकेट खेल रहा था तभी अंपायर ने उसे रन आउट दे दिया। जिसके बाद खान मुबारक भड़क उठा और उसने अंपायर को गोली मार दी। इसके बाद गैंगस्टर खान मुबारक का नाम डाकखाने की डकैती में आया। जिसके बाद मुन्ना बजरंगी के साथ उसकी शत्रुता बढ़ी। लेकिन तब तक वह अपने बड़े भाई जफ़र सुपारी के साथ मिल गया था।

Latest news
Related news