लखनऊ। घूस मांगने के आरोप में फंसे आईपीएस अनिरुद्ध सिंह की जांच पूरी हो गई है। वायरल वीडियो की जांच रिपोर्ट सीपी वाराणसी ने डीजीपी आरके विश्वकर्मा को सौंप दी है। इसका जांच परीक्षण होने के बाद सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी। बता दें कि आईपीएस अनिरुद्ध सिंह भ्रष्टाचार के आरोप हैं।
20 लाख रुपए मांगी थी रिश्वत
वाराणसी के नामचीन स्कूल के संचालक से 20 लाख रुपए रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद प्रदेश के पूर्व डीजीपी डीएस चौहान ने वाराणसी के पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन को पूरे मामले की जांच कराकर रिपोर्ट देने को कहा था। हालांकि डीजीपी मुख्यालय के अधिकारी जांच रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों की जानकारी साझा नहीं कर रहे हैं। आईपीएस अधिकारी से जुड़ा मामला होने के कारण रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
दोनों पति-पत्नी का हुआ था तबादला
बता दें कि 12 मार्च को वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद 6 अप्रैल को अनिरुद्ध सिंह और उनकी आईपीएस पत्नी आरती सिंह का ट्रांसफर कर दिया गया था। अनिरुद्ध सिंह का तबादला मेरठ में एएसपी ग्रामीण के पद से सीबीसीआईडी मुख्यालय कर दिया गया था जबकि उनकी IPS पत्नी को वाराणसी से कानपुर पुलिस कमिश्नरेट बना दिया गया।