लखनऊ: लखनऊ स्थित एमआई बिल्डर्स के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आईटी टीम ने 16 ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग की टीमें कंपनी से जुड़े प्रमोटरों के घरों और दफ्तरों की भी जांच कर रही हैं. जिसमें MI के गोमतीनगर और गोमतीनगर एक्सटेंशन स्थित कार्यालय और रियल एस्टेट परियोजनाएं […]
लखनऊ: लखनऊ स्थित एमआई बिल्डर्स के विभिन्न ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आईटी टीम ने 16 ठिकानों पर छापेमारी की है. आयकर विभाग की टीमें कंपनी से जुड़े प्रमोटरों के घरों और दफ्तरों की भी जांच कर रही हैं. जिसमें MI के गोमतीनगर और गोमतीनगर एक्सटेंशन स्थित कार्यालय और रियल एस्टेट परियोजनाएं भी शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आयकर टीम ने यह कार्रवाई लखनऊ के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर एमआई बिल्डर्स के ठिकानों पर की है. इस छापेमारी के दौरान एमआई ग्रुप के प्रमोटर्स के घरों और दफ्तरों की जांच की जा रही है. आयकर विभाग गोमतीनगर, गोमतीनगर विस्तार में एमआई बिल्डर्स के कई प्रोजेक्ट और अन्य संपत्तियों की जांच कर रही हैं। इस दौरान दस्तावेजों के साथ-साथ वित्तीय रिकार्ड की भी जांच-पड़ताल की जा रही हैं।
आईटी की यह छापेमारी एमआई ग्रुप के वित्तीय लेनदेन और इनकम टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में की जा रही है. फिलहाल यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि इस छापेमारी को लेकर जांच में क्या सामने आया है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई से रियल एस्टेट सेक्टर में हड़कंप मच गया है.