लखनऊ: मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिले के एक गांव में पति-पत्नी के बीच झगड़े ने इतना भयानक रूप ले लिया कि पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के होठों को दांतों से काट लिया. इसके बाद महिला के होठों में 16 टांके लगाने पड़े। पुलिस अधिकारियों […]
लखनऊ: मथुरा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिले के एक गांव में पति-पत्नी के बीच झगड़े ने इतना भयानक रूप ले लिया कि पति ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के होठों को दांतों से काट लिया. इसके बाद महिला के होठों में 16 टांके लगाने पड़े। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पीड़िता मौखिक रूप से पुलिस को अपनी आपबीती नहीं बता सकती थी, इसलिए उसने कागज पर पूरी घटना लिखी। उसने अपने पति, जेठ और सास के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है.
मगोर्रा थाना प्रभारी मोहित तोमर ने बताया कि नगला भुच्चन निवासी महिला का आरोप है कि आज शाम उसका पति घर आया और उससे झगड़ने लगा और जब उसने शांत होने को कहा तो उसने उसे पीटना शुरू कर दिया. उनके मुताबिक, महिला ने बताया कि इसी बीच उसने अचानक उसके दोनों होठों को दांतों से काट लिया, जिससे खून बहने लगा.
घर पर मौजूद उसकी बहन बीच-बचाव करने आई तो उसे भी पीटा। उसका दावा है कि जब उसने अपने पति की करतूतों की शिकायत अपनी सास और देवर से की तो उन्होंने भी उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की.
पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर उसके पिता उसे लेकर थाने पहुंचे और उसके पति विष्णु, सास और देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस के मुताबिक, उसके होठों पर 16 टांके लगे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि पति-पत्नी के बीच घरेलू मामले को लेकर झगड़ा हुआ था. इस घटना के बाद से पति, देवर और सास घर से गायब हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.