लखनऊ। बिहार-बलिया बॉर्डर के नरही थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलिया में बड़ी कार्रवाई हुई है। एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापेमारी कर बलिया के थाना नरही अंतर्गतभरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिसकर्मियों की […]
लखनऊ। बिहार-बलिया बॉर्डर के नरही थाना क्षेत्र में ट्रकों से अवैध वसूली में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ बलिया में बड़ी कार्रवाई हुई है। एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की संयुक्त टीमों ने छापेमारी कर बलिया के थाना नरही अंतर्गत
भरौली तिराहा पर अवैध वसूली के संगठित गिरोह का खुलासा किया है। इस मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता उजागर हुई है। तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित थानाध्यक्ष नरही और चौकी प्रभारी कोरंटाडीह सहित 3 उपनिरीक्षक,
तीन मुख्य आरक्षी, 10 आरक्षी और एक आरक्षी चालक को उसके पद से निलंबित किया गया है।
एएसपी दुर्गा शंकर तिवारी और बलिया एसपी देव रंजन वर्मा का ट्रांसफर कर उनको वेटिंग लिस्ट में रखा गया है। वहीं सीओ सदर शुभ शुचित को निलंबित किया गया है। नरही थानाध्यक्ष और कोरंटाडीह पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ उनकी संपत्ति के संबंध में राज्य सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं। छापेमारी के दौरान तीन पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए, जबकि दो पुलिसकर्मी सहित 16 दलालों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है। निलंबित पुलिसकर्मियों के घरों को सील करते हुए सभी के विरुद्ध शिकायत दर्ज की है। वहीं, विक्रांत वीर को बलिया का नया एसपी बनाया गया है। वह इस समय लखनऊ के सेना नायक 32 वाहिनी पीएसी में तैनात थे। आजमगढ़ डीआईजी वैभव कृष्ण का कहना है कि नरही क्षेत्र, यूपी-बिहार के बॉर्डर के अंतर्गत एक तिराहे पर काफी समय से ट्रक से अवैध वसूली लेने की सूचना मिल रही थी। इस मामले में पुलिसकर्मियों के शामिल होने की खबरें भी आ रही थीं।
उच्चस्तरीय निर्देश पर बुधवार रात एडीजी जोन वाराणसी ने साधारण वस्त्र में इसकी रेकी की, फिर सुनियोजित तरीके से छापेमारी की। इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया हैं। जिसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, जबकि तीन अन्य लोग मौके से भाग गए। उन्होंने आगे बताया कि भरौली तिराहे के आगे एक पुलिस चौकी से भी अवैध वसूली का काम जारी था। थाना प्रभारी नरही समेत पूरी चौकी को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। डीआईजी के मुताबिक छापेमारी में 37,500 रुपये और 14 मोटरसाइकिल, 25 मोबाइल फोन और दो नोट बुक बरामद हुई है।