Sunday, November 10, 2024

अब्बास अंसारी हेट स्पीच केस में टली सुनवाई, जानें इलाहाबाद HC ने क्या कहा?

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari)की तरफ से हेट स्पीच को लेकर दाखिल याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है। अब अगले हफ्ते इस मामले में सुनवाई होगी। दायर याचिका में अब्बास ने खुद को आरोप मुक्त करने और ट्रायल रोके जाने की अपील की है। मामला यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान हेट स्पीच के मामले में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा हुआ है।

नहीं हुई सुनवाई

दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से हेट स्पीच मामले में दो हफ्ते में जवाब मांगा था। इसके लिए 16 दिसंबर की तारीख तय की गई थी। अब्बास अंसारी (Abbas Ansari)की ओर से उपेंद्र उपाध्याय ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। याचिकाकर्ता ने कोर्ट में दलील दी है कि अब्बास अंसारी के खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं है। ऐसे में उनके खिलाफ ट्रायल नहीं बनता है।

जेल में बंद हैं अब्बास

मामला यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान का है। माफिया डॉन मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषण में अधिकारियों का हिसाब-किसाब करने की बात कही। भाषण में कहा गया था कि यूपी में अखिलेश यादव की सरकार बनने पर सबसे पहले अधिकारियों से हिसाब लिया जाएगा। उसके बाद उनका ट्रांसफर कर दिया जायेगा। चुनाव आयोग ने अब्बास के बयान का संज्ञान लेते हुए उनपर कार्रवाई की थी। जिसके बाद अब्बास अंसारी पर केस किया गया था। बता दें कि वर्तमान में अब्बास अंसारी प्रदेश के कासगंज जेल में बंद हैं।

Latest news
Related news