Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • Hardoi Murder: हरदोई में वकील की हत्या, गिरफ्तार हुआ सपा नेता

Hardoi Murder: हरदोई में वकील की हत्या, गिरफ्तार हुआ सपा नेता

लखनऊ : हरदोई से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के नामी वकील कनिष्क मेहरोत्रा की उनके घर मे घुस कर जान ले ली। दो अज्ञात शूटर्स ने उनके ही घर में घुस कर उन्हें गोली से भून दिया । बता दें कि ये शूटर्स उनके घर में कोर्ट मैरिज करने का बहाना लेकर पहुंचे […]

Advertisement
  • July 31, 2024 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

लखनऊ : हरदोई से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के नामी वकील कनिष्क मेहरोत्रा की उनके घर मे घुस कर जान ले ली। दो अज्ञात शूटर्स ने उनके ही घर में घुस कर उन्हें गोली से भून दिया । बता दें कि ये शूटर्स उनके घर में कोर्ट मैरिज करने का बहाना लेकर पहुंचे थे। इस घटना के बाद एक सपा नेता को अरेस्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शूटर्स वकील के घर दो पहिये वाहन से पहुंचा था।

इस तरह दिया घटना को अंजाम

बता दें कि जब दो अज्ञात युवक वकील के घर आए और कहा कि हमें वकील साहब से मिलना है। इस बात को लेकर मुंशी ने बताया कि दोनों युवकों ने कहा कि उन्हें कोर्ट मैरिज करनी है। उनका वकील साहब से अपॉइंटमेंट है, इसलिए उसने दोनों युवकों को चैंबर में बैठा दिया और वकील को बुलाया। वकील के आते ही दोनों ने वकील की तरफ फाइल बढ़ाई और इससे पहले कि वकील कुछ समझ पाता, उन्होंने पैकेट से बंदूक निकालकर गोली मार दी और बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

इलाज के दौरान हुई मौत

गोलीबारी के बाद वकील को हरदोई जिले के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। हालांकि, वकील की मौत हो गई। इस घटना के बाद वकीलों का आक्रोश भी देखने को मिला है। वकीलों ने मृतक वकील के घर के पास विरोध प्रदर्शन किया। कुछ अधिवक्ताओं ने इस मामले का विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दिया। हालांकि, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और पुलिस के समझाने पर वह मान गए। और करीब 15 मिनट में जाम खुलवा दिया गया।


Advertisement