लखनऊ। यूपी के कैसरगंज से लोकसभा सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ देश के नामी पहलवानों ने मोर्चा खोल रखा है। पहलवानों की तरफ से बृजभूषण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जंतर-मंतर पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह से मिलने बड़ी संख्या में गुर्जर समाज के लोग उनके आवास पहुंचे।
बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में आए गुर्जर
बता दें कि यूपी, राजस्थान, हरियाणा समेत कई राज्यों से गुर्जर समाज के लोग उनके आवास पहुंचे। उन्होंने बृजभूषण सिंह को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। बता दें कि बुधवार यानी 10 मई को नाबालिग महिला का बयान अदालत में दर्ज कराया गया है। WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर जिस नाबालिग महिला का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। उसने 10 मई को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज़ कराया है। नाबालिग महिला ने सीआरपीसी 164 के तहत अपना बयान दर्ज़ कराया है। बता दें कि महिला पहलवानों के आरोप लगाने के बाद दिल्ली पुलिस की ओर से बृजभूषण सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई थी।
पहलवानों को मिला किसानों का समर्थन
मालूम हो कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान पिछले 19 दिन से धरना दे रहे हैं। अब उनको खाप पंचायतों ने भी अपना समर्थन दे दिया है। हरियाणा समेत कई राज्यों से खाप पंचायतों के लोग लगातार दिल्ली के जंतर मंतर पहुंच रहे हैं। किसान नेता राकेश टिकैत भी रविवार को जंतर-मंतर पहुंचे हुए थे। सरकार को किसान नेता राकेश टिकैत ने 21 मई तक का समय दिया है। दूसरी तरफ बृजभूषण शरण सिंह का कहना है कि वो इस मामले में निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है।