Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • अतीक के विरोधी गैंग से संपर्क में है गुड्डू मुस्लिम, STF ने किया बड़ा खुलासा

अतीक के विरोधी गैंग से संपर्क में है गुड्डू मुस्लिम, STF ने किया बड़ा खुलासा

लखनऊ। अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर गठित SIT ने जांच शुरू कर दी है। SIT 40 स्थानों पर लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। इसी बीच एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज़ कर दी है। STF ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम अतीक के विरोधी गैंग से संपर्क में है। गुड्डू मुस्लिम सबसे खतरनाक STF ADG […]

Advertisement
  • April 19, 2023 8:14 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। अतीक-अशरफ हत्याकांड को लेकर गठित SIT ने जांच शुरू कर दी है। SIT 40 स्थानों पर लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है। इसी बीच एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज़ कर दी है। STF ने बताया कि गुड्डू मुस्लिम अतीक के विरोधी गैंग से संपर्क में है।

गुड्डू मुस्लिम सबसे खतरनाक

STF ADG अमिताभ यश ने पहले ही बताया था कि अतीक के गैंग में सबसे ज्यादा खतरनाक गुड्डू मुस्लिम है। वह एक कांट्रेक्ट किलर है, जो अकेले ही क्राइम कर सकता है। जब तक गुडडू गिरफ्तार नहीं हो जाता तब तक खतरा बना रहेगा। गुड्डू मुस्लिम का गिरफ्तार होना अति आवश्यक है।

बमबाज़ गुड्डू मुस्लिम अब तक पकड़ से बाहर

बता दें कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या के बाद से पुलिस और एसटीएफ का पूरा फोकस बमबाज़ गुड्डू मुस्लिम, शाइस्ता परवीन, साबिर और अरमान को पकड़ने में है। दूसरी तरफ प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद के गैंग में शामिल 66 लोगों की जो लिस्ट बनाई है, उसमें मोहम्मद मुस्लिम का नाम भी शामिल है। आपको बता दें कि जिस मो. मुस्लिम ने असद के एक करोड़ की रंगदारी मांगने का ऑडियो वायरल किया वो दरअसल अतीक अहमद के गैंग का ही मेंबर था। उसे आज STF की टीम ने उठा लिया है। मोहम्मद मुस्लिम पर प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक मुक़दमा दर्ज हैं। उसके ऊपर धोखाधड़ी, जालसाजी, गुंडा एक्ट के 16 मुकदमे दर्ज है।


Advertisement