लखनऊ। गोरखपुर जिले के टॉप 10 माफियाओं की सूची में शामिल अजीत शाही अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। प्रशासन ने मैरेज हाउस में बनाए गए कमरे, रसोई, स्नानघर और शौचालय को तोड़कर जमींदोज कर दिया है। प्रशासन ने मैरेज हाउस में बनाए जमीन पर कब्जा ले लिया है।
इस वजह से चला बुलडोजर
बता दें कि अजीत शाही ने नगर निगम में नजूल की जमीन पर कब्जा किया था। अजित शाही ने 25 डिसमिल बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर लिया था। SP सिटी और नगर आयुक्त की मौजूदगी में कैण्ट क्षेत्र के बेतियाहाता क्षेत्र में माफिया अजीत शाही के अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है।
गोरखपुर जेल में बंद है अजीत शाही
बता दें कि अजीत शाही का नाम गोरखपुर जिले के टॉप 10 माफियाओं में शामिल है। उसके ऊपर रेलवे कोऑपरेटिव बैंक में जाकर धमकाने और रंगदारी मांगने के आरोप में FIR दर्ज किया गया था। इस वक़्त वह गोरखपुर जेल में बंद है।