Thursday, September 19, 2024

Gonda News: पुलिस ने सर्राफा व्यापारी से हुई लूट का किया खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ। गोंडा पुलिस ने 4 मार्च को सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूटपाट का बड़ा खुलासा किया है। जिसमें आज गोंडा पुलिस ने सर्राफा लूट के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा(Gonda News) है कि एसओजी और सर्विलांस पुलिस के साथ करनैलगंज कोतवाली पुलिस में मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी इमरान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा इस घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार, घायल आरोपी का गोंडा(Gonda News) के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दौरान पुलिस ने लूट के 22 लाख रुपये नकद, एक एक्सयूवी कार, आईफोन व अन्य के समान बरामद किए हैं। पुलिस ने कुल 48 लाख रुपये की संपत्ति की लूट का खुलासा किया। यही नहीं पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को 25000 रुपये इनाम देने की भी कही है।

पुलिस ने बरामद किया लूट का सामान

दरअसल, थाना कोतवाली कर्नलगंज, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा सम्बन्धित घटना का खुलासा करते समय एक शातिर लूटेरे राजा पाण्डेय उर्फ राघवेन्द्र पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया है। जबिक तीन अन्य आरोपी सत्येन्द्र पाण्डेय उर्फ उदय पाण्डेय, सूरज पाण्डेय और फरहान अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि इन लूटेरों के पास से पुलिस ने लूट के 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु), 22 लाख रुपये नगद (लूट के आभूषण बेच कर प्राप्त), लूट के पैसों से खरीदी गई XUV कार, आईफोन और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, दो हेलमेट, कपड़े, 4 नग अवैध तमंचा, 5 जिंदा कारतूस के साथ 2 नग खोखा कारतूस और वादी का बैग, आधार कार्ड, पासबुक, चाभी का गुच्छा बरामद किया।

फिल्मी अंदाज में हुई थी लूट

गौरतलब है कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर में रहने वाले विश्वनाथ शाह ने बीते 05 मार्च 2024 को थाना कोतवाली कर्नलगंज में लिखित रूप से ये शिकायत दर्ज कराई कि 4 मार्च 2024 को वह रोजाना की तरह, रात को 10 बजे दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय हेलमेट लगाकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर दुकान से 10 किलो चांदी, 600 ग्राम सोना और 1,80,000 रुपये नकदी की लूटपाट की और फरार हो गए। जिसके बाद थाना कर्नलगंज और उच्चाधिकारीगण ने स्वाट/सर्विलांस, डाग स्क्वायड, फील्ड यूनिट टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया।

Latest news
Related news