लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मोमोज खाने के लिए घर से बाहर निकली 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। नाबालिग को पहले झाड़ियों में खींचकर ले जाया गया। उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम […]
लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मोमोज खाने के लिए घर से बाहर निकली 14 साल की लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। नाबालिग को पहले झाड़ियों में खींचकर ले जाया गया। उसके बाद सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।
इसके बाद आरोपियों ने किशोरी को पत्थर से कुचल दिया और उसकी हत्या करने की कोशिश की। आरोपियों ने समझा कि वह मर गई फिर उसके बाद वह मौके से फरार हो गए। घटना बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के रेलवे क्रॉसिंग के पास रात लगभग 8 बजे की है। नाबालिग किशोरी सड़क पर मोमोज खाने के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी गांव का एक युवक और उसके दोस्त उसे जबरन खींचकर रेलवे लाइन के पास झाड़ियों में ले गए।
दोनों ने मिलकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। दुष्कर्म का विरोध करने पर आरोपियों ने बेरहमी से उसके चेहरे और नाजुक अंगों पर पत्थरों से हमला कर दिया। लहूलुहान स्थिति में दरिंदों ने उसे मृत मानकर घटनास्थल पर छोड़कर मौके से फरार हो गए। होश आने पर पीड़िता किसी तरह घर पहुंची और परिवारवालों को अपनी आपबीती सुनाई। परिजनों ने तुरंत पुलिस को इस मामले की सूचना दी और किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
इस अपराध ने एक बार फिर महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। प्रशासन ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।घटना के बाद स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने बतायता कि वे आरोपियों की पहचान कर चुके हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे। इस घटना के बाद लोगों ने कानून व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है।