लखनऊ। बरेली में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी और उसके दो साथियों के खिलाफ भाजपा नेत्री ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेत्री ने अनीस अंसारी के बेटे पर उनके मोबाइल में उपस्थित सबूत मिटाने का आरोप लगाकर उसे भी शिकायत में आरोपी बनाया है। बुर्का […]
लखनऊ। बरेली में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी और उसके दो साथियों के खिलाफ भाजपा नेत्री ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेत्री ने अनीस अंसारी के बेटे पर उनके मोबाइल में उपस्थित सबूत मिटाने का आरोप लगाकर उसे भी शिकायत में आरोपी बनाया है।
महिला का आरोप है कि अनीस होटल में उसे बुर्का पहनाकर ले जाता था और अपनी पत्नी की आईडी लगाकर वहां रुकता था। बारादरी क्षेत्र की निवासी महिला नेत्री का कहना है कि उसकी मुलाकात अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी से हुई। अनीस ने उन्हें मंडल अध्यक्ष बनाया और सहायता के बहाने से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। लखनऊ जाते के समय अनीस कृष्णा होटल में उसे बुर्का पहनाकर ले जाता था और अपनी पत्नी की आईडी वहां रुकता था।
हल्द्वानी और अलीगढ़ होटल में ले जाकर उसके साथ गंदा काम करता था। जब महिला ने अंसारी पर निकाह करने का दबाव डाला तो अंसारी ने तलाक लेने की शर्त रख दी। विश्वास करके 7 सितंबर को महिला ने अपने पति से तलाक ले लिया, लेकिन अनीस ने उससे शादी नहीं की। 22 सितंबर को जब वह अनीस के घर गई तो उसने अपने बेटे शहनवाज के साथ मिलकर महिला का मोबाइल छीनकर सारा डाटा डिलीट कर सारे सबूत मिटा दिए।