Thursday, December 5, 2024

पूर्व फेमिना मिस इंडिया हुई डिजिटल अरेस्ट, हैकर ने ऐंठे लाखों रूपये

लखनऊ: पूर्व फेमिना मिस इंडिया शिवांकिता दीक्षित साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो गईं। ठग ने उन्हें करीब दो घंटे तक वीडियो कॉल पर डिजिटल गिरफ्त में रखा और फिर लाखों रुपये ऐंठ लिए। साइबर गैंग ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर शिवांकिता को धमकाया। यह कहते हुए कि मनी लॉन्ड्रिंग और बच्चों के अपहरण का पैसा शिवांकिता के बैंक खाते में आ रहा है। इस घटना के बाद से शिवांकिता डर गई है. फिलहाल उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.

आगरा की रहने वाली है शिवांकिता

बता दें कि आगरा के मानस नगर की रहने वाली शिवांकिता दीक्षित साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया वेस्ट बंगाल रहीं। पिछले मंगलवार शाम उनके पास एक अनजान कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया। उसने शिवांकिता को बताया कि आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड सिम पर दिल्ली में एक बैंक खाता खोला गया है। इस बैंक खाते में मानव तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग और बच्चों के अपहरण के लिए फिरौती की रकम ट्रांसफर की गई है।

इस तरह फंसाया गया

इस तरह शिवांकिता धोखाधड़ी के जाल में फंस गई और वीडियो कॉल पर युवक से बात करने लगी। शिवांकिता दीक्षित के मुताबिक, वीडियो कॉल पर एक शख्स पुलिस की ड्रेस में नजर आया. उनकी वर्दी पर तीन स्टार लगे हुए थे. बैकग्राउंड में साइबर पुलिस दिल्ली लिखा हुआ था. एक के बाद एक चार अधिकारियों से बात की गई. एक महिला अधिकारी से भी बात की. उन्होंने कहा कि मामले को जल्द से जल्द सुलझाएं नहीं तो गिरफ्तारी के बाद जेल जाना पड़ेगा.

Latest news
Related news