Friday, November 22, 2024

400 राउंड फायरिंग और शरीर छलनी…. जानिए कैसे की थी अंसारी ब्रदर्स ने बीजेपी विधायक कृष्‍णानंद राय की हत्या

लखनऊ। गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट आज माफिया मुख्तार अंसारी पर अपना फैसला सुनाएगी। अतीक अहमद के बाद इन दिनों मुख़्तार अंसारी चर्चा में बना हुआ है। आज यानी शनिवार का दिन मुख़्तार अंसारी के लिए अहम होने वाला है। गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट आज बाहुबली मुख्तार अंसारी और उसके भाई सांसद अफजाल अंसारी पर अपना फैसला सुनाएगी।

400 राउंड से अधिक फायरिंग

बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड मामले में गाजीपुर की कोर्ट में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के खिलाफ अपराधिक आरोप तय किया था। आज इस मामले में फैसला सुना दिया जाएगा। बता दें कि साल 2005 में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय को गोलियों से छलनी कर दिया गया था। उनके ऊपर 400 राउंड से अधिक गोलियां चली थी। आइए जानते है कृष्‍णानंद राय की हत्‍या की कहानी?

जानिए कैसे हुई थी हत्या

29 नवंबर 2005… गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद से तत्‍कालीन भाजपा विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों को गोलियों से छलनी-छलनी कर दिया गया था। इस घटना को एके-47 से अंजाम दिया गया था। बताया जाता है कि 400 राउंड से अधिक गोलियां चली थी। गाजीपुर जिले के गोडउर गांव में बारिश हो रही थी। शाम का समय था। कृष्णानंद राय पड़ोस के सियारी गांव जाने वाले थे। वहां पर आयोजित एक क्रिकेट टूर्नामेंट में उन्हें चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। पास के गांव में जाना है, ये सोचकर कृष्णानंद राय ने अपनी बुलेटप्रूफ गाड़ी घर पर ही छोड़ दी। ये फैसला उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।

पोस्टमार्टम में निकली थी 67 गोलियां

कृष्णानंद राय के भाई रामनारायण राय ने कोर्ट में बताया था कि टूर्नामेंट का उद्घाटन करने के बाद शाम करीब चार बजे वापस लौट रहे थे। उनके साथ गनर निर्भय उपाध्याय, ड्राइवर मुन्ना राय, श्याम शंकर राय, अखिलेश राय, रमेश राय और शेषनाथ सिंह थे। सभी लोग कनुवान गांव की ओर जा रहे थे। तभी उनके सामने सिल्वर ग्रे कलर की एसयूवी आकर रुकी। उसमें से 7-8 लोग बाहर निकले और गोलियों की बरसात कर दी। बता दें कि जब कृष्णानंद राय का पोस्टमार्टम किया गया था, उनके शरीर में से 67 गोलियां निकली थीं।

Latest news
Related news