लखनऊ। कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र में दीवाली के दिन एक घर में अचानक भीषण आग लग गई। इस हादसे में झुलसकर 3 लोगों की मौत हो गई। यह घटना रात ढाई बजे के आस-पास हुई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंचे। दमकल विभाग की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फर्नीचरों में लगी आग
जानकारी के मुताबिक पांडू नगर इलाके में संजय श्यामदासानी अपनी पत्नी कनिका श्यामदासानी और घर की नौकरानी छवि चौहान के साथ रहते है। दीवाली में देर रात पूजा के बाद मंदिर में दिया जलाया था। पूजा के बाद खाना खाकर परिवार वाले सो गए। जिसके बाद देर रात अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में घर में रखे लकड़ी के सूखे फर्नीचरों ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने भीषण रुप ले लिया। इस हादसे में दंपती की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई।
नौकरानी बुरी तरह से घायल
वहीं नौकरानी इस हादसे में बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस ने नौकरानी को इलाज के लिए रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। CFO दीपक शर्मा ने बताया कि सूचना पर 2 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। जहां काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। तीनों का अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने पहले दंपती को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इलाज के दौरान तीसरे की भी मौत हो गई है।
हादसे में तीनों की मौत
डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में तीनों की मौत हो गई है। बताया कि मंदिर में रखे दीये से आग लग गई और ये आग धीरे-धीरे पूरे घर में फैल गई। दंपति गहरी नींद में थे। जिस वजह से बाहर नहीं निकल पाए। मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।