लखनऊ।यूपी के जौनपुर से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जौनपुर के जयरामपुर गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और 3 बच्चों की हत्या करने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। टेंट व्यवसायी ने अपने तीन बच्चों और पत्नी को मार दिया और फिर फंदा लगाकर जान दे दी। वहीं एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया है।
जानिए पूरा मामला
जयरामपुर गांव के रहने वाले नागेश टेंट व्यवसाय करता था। बुधवार की सुबह जब परिवार का कोई नहीं जगा तो लोगों ने उसके भाई को फ़ोन करके जानकरी दी। भाई ने जब घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देखकर वहीं पर गिर गया। घर के एक कमरे में चारपाई पर तीन बच्चों के शव पड़े हुए थे। वहीं थोड़ी दूर पर पत्नी राधिका का शव पड़ा हुआ था। जबकि खुद नागेश फंदे से लटका हुआ था। नागेश ने यह कदम क्यों उठाया यह अब तक नहीं पता चला है।
SP ने दी जानकरी
SP ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह ने कहा ने जानकरी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपने 3 बच्चों और पत्नी की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली। मृतक के चचेरे भाई ने कमरे का दरवाज़ा तोडा तो उसने सभी को मृतक पाया। 2 बच्चियों निकिता और आयुषी की उम्र 12 व 3, एक बच्चे आदर्श की उम्र 5 साल और पत्नी राधिका की उम्र 35 साल है। पत्नी के सिर पर चोट और बच्चों के गले में निशान मिले हैं। सिलबट्टे से भी चोट के निशान मिलें हैं। साक्ष्य इकट्ठा कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।