Saturday, November 23, 2024

आगरा में नकली दवा फैक्ट्री का खुलासा, करोड़ों की दवाइयां जब्त

लखनऊ: यूपी के आगरा शहर में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है, जिसके बाद कई फैक्ट्रियों में हड़कंप मचा हुआ है. ये गिरोह नकली और मिलावटी दवा बनाकर लोगों को बेचता और उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा हैं। ये दवाइयां बाजार में धड़ल्ले से बेची जा रही थीं। जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी तो मौके पर पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

सिकंदरा थाना क्षेत्र की घटना

यह पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के शास्त्रीपुरम का है, जहां नकली दवा बनाने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा था. ड्रग विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से जब छापेमारी की तो वे भी हैरान रह गये. इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में नकली दवाएं बनाई जाती थी, जिसे देखकर अधिकारी भी दंग रह गए.

8 करोड़ रुपये की नकली दवा जब्त

बता दें कि इस फैक्ट्री में दवा की मशीन लगाई गई थी और धड़ल्ले से नकली और मिलावटी दवा बनाई जा रही थी जो लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा था. इस फैक्ट्री से करीब 8 करोड़ रुपये की नकली दवाएं मिली है।

मौके पर दबोचे गए कई आरोपी

पुलिस ने इस मामले में विजय गोयल समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसे जेल भेजने की तैयारी चल रही है. ड्रग विभाग और पुलिस टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नकली दवा बनाने के लिए कच्चा माल कहां से ला रहे थे और यह माल कहां सप्लाई किया जा रहा था।

Latest news
Related news