लखनऊ। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है। जिसके बाद हैक किये गये पेज पर हैकर्स ने अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर दी। इस मामले में एसपी से शिकायत की गई है। दरअसल राज्य में इन दिनों साइबर क्राइम की संख्या तेजी से बढ़ी है। आम लोगों को आसानी से साइबर ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपये लूटे जा रहे हैं। साइबर क्रिमिनल्स के हौंसले इतने बुलंद है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राज्य के डिप्टी सीएम के बेटे की फेसबुक पेज आईडी हैक कर ली जाती है।
जानिए पूरा मामला
मालूम हो कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य की फेसबुक पेज आईडी को हैक कर लिया गया है। साइबर क्रिमिनल्स ने फेसबुक पेज पर आपत्तिजनक तस्वीर व कंटेंट पोस्ट किये हैं। इस मामले में अब योगेश मौर्य ने कौशांबी पुलिस और साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक योगेश मौर्य ने इस संबंध में एसपी को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि देर रात 12 बजकर 15 मिनट के करीब उनके फेसबुक पेज पर एक आपत्तिजनक पोस्ट की गई। जिसके बाद उन्हें आईडी हैक होने का अंदेशा हुआ। उन्होंने कई बार फेसबुक आईडी रिकवर करने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए।
छवि ख़राब करने की कोशिश
इधर, इस मामले में योगेश मौर्य ने साइबर क्रिमिनल्स पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके तरफ से कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं किया गया है लेकिन उनका पोस्ट समझकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे। फ़िलहाल पुलिस छानबीन में लगी हुई है। इसे लेकर पुलिस का कहना है कि आईपी ऐड्रेस के जरिए मामले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।